Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Dosti Shayari Love Shayari » मेरे आँगन मे तेरी महक

मेरे आँगन मे तेरी महक


मेरे आँगन मे तेरी महक अब भी बाकी है,
मेरी यादों मे तेरी कसक अब भी बाकी है,
तोडने से रिश्ते कभी टुटते नही..
मेरे ख्यालो में तेरी झलक अब भी बाकी है..

अब भी गुँजती है कानो में हँसी तेरी..
अब भी बसी है दिल मे सादगी तेरी..
मिट चुके हैं कदमो के निशाँ लेकिन..
तेरे कदमों कि आहट अब भी बाकी है..

मेरी दहलीज का पत्थर भी तुझे नही भूला..
तेरे इंतजार मे है दरवाजा अब भी खुला..
कैसे कह दूँ कुछ नही बचा हमारे बीच..
तेरे घर से मेर घर तक की सडक अब भी बाकी है..

कसक लगी है दिल की हर धडकन मे तेरी.
कि तेरे लौटने की आस अब भी बाकी है..


Comments