Skip to main content

Featured

शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan

शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम। 
Home » New Year Shayari » हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ

हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ

"विक्रम संवत् 2069 यानी हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ"
इस वर्ष 22 मार्च 2012 को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर विक्रम संवत् 2069.
नव वर्ष आप सभी के जीवन में हर्षौल्लास के साथ नई खुशियाँ बिखेरे
नव वर्ष का जन्म एक पूरी नई शुरुआत, इस समय जब दुनिया सर्द नींद से जागती, त्योहारों का माह वसंत महीने की शुरुआत में जब प्रकृति भरपूर हो उपयोगी हरियाली के साथ पृथ्वी को आशीर्वाद देती प्रतीत होती, सुंदर फूलों कि वसंत ऋतु में खिलने, भोर में पक्षीयों का गान, ताजा फसल जो अतीत में किए गए श्रम और एक नई कृषि चक्र के प्रारंभ का फल, ये सभी एक और साल की भोर का प्रतीक, इस प्रकार का है हिंदुओं के हर वर्ष रंगीन वसंत त्योहार, सारी उम्मीदें, आशंका, आकांशा आशा खुशी उत्सव में बुन के साथ ही अनिवार्य रूप से एक नए साल का हर्षौल्लास शुभ कामनाओं सहित !