Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Hindi Joke » नेताजी मरकर - Very Funny

नेताजी मरकर - Very Funny

नेताजी मरकर सीधे नर्क पहुंचे।
यमदूत ने कहा : यहां तीन कमरे हैं , खुद ही तय कर लो , किस में रहना है।
पहले में गए तो वहां आग और धुआं भरा हुआ था। सांस लेना भी दूभर।
नेता जी ने कहा : यहां नहीं , दूसरे कमरे में चलो।

दूसरे कमरे में यमदूत बेरहमी से सबकी पिटाई कर रहा था।
वहां का नजारा देखकर नेताजी के होश उड़ गए , डर कर बोले तीसरे कमरे में चलो।

तीसरे कमरे में सब कुछ शांत था। लोग आराम से बैठे खा - पी रहे थे।
नेताजी ने कहा : यहीं ठीक है। वह भी भीड़ में घुस गए। एक कप कॉफी लेकर आराम से कुर्सी पर बैठकर सिप करना शुरू ही किया था कि लाउडस्पीकर पर अनाउंस हुआ : लंच टाइम खत्म , पिटाई शुरू।

Comments