शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan
शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम।
हम ऐसी ही शायरी ढूंढ रहे थे पर हमें कोई भी website पर ऐसी शायरियां नहीं मिली। पर अपने सिर्फ एक शायरी क्यों लिखी है ? कम से कम 5 होनी चाहिए।
ReplyDeleteHappy New Year 2019 in advance.