शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan
शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम।
किस्मत पर ऐतवार किसको है
ReplyDeleteमिल जाए खुशी इन्कार किसको है,
जिन्दगी मे कुछ मुस्सीबते ऐसी है
वरना जुदाई से प्यार किसको है,
प्रदीप कुमार...,
आपकी झोली मे गम ना हो,
ReplyDeleteआपकी आँखे कभी नम ना हो,
आप हमेशा हसती रहे,
भले ही उन खुशीयो मे हम हो, या ना हो....
ऐ काँटो ऐ पत्धरो तुमसे मेरी एक
ReplyDeleteगुजारिश है जब आऐ मेरा महब्बु तो
फुल बन जाना, चाहो तो मुझे चूभ जाना
लेकिन उन्हे कुछ ना कहना ....
(Pradeep Kumar)