शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan
शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम।
सभी शायरी सुन्दर है
ReplyDeleteप्यार किया तो उनकी महोब्बत नजर आई,
ReplyDeleteदर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज इस दिल से आई..
Anil Chhimpa
जपें मेरी धड़कन सदा नाम तेरा बांके बिहारी तू नन्द लाल मेरा
ReplyDeleteचुन चुन के साँसों से माला बनायी
निकले मेरे मुह से बस कृष्ण कन्हाई
नैना रोज देखें तुझे कण कण में कान्हा
रोज तेरी गलियों में हुआ आना जाना
झूला झूले मन में मेरे नन्द लाल मेरा || बांके बिहारी ........१
इस भव के सागर के ना जाने कितने
खेले होंगे जन्मों के खेल चाहे जितने
खाए होगे ठोकर सहे जुल्म होंगे
सत्संग फिर भी हुए उनमे होंगे
पाया होगा तब मैंने नर तन ये मेरा || || बांके बिहारी ........२
!!!!! HARE KRISHNA !!!!!!!!! JAY SHRI KRISHNA!!!!!!!!!!!
Anil Chhimpa-09571425000