Skip to main content

Featured

शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan

शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम। 
Home » Hindi Shayari Love Shayari » Tujhse Mera Rishta Kya Hai - Love Shayari

Tujhse Mera Rishta Kya Hai - Love Shayari

तुझसे मेरा रिश्ता क्या है,मालूम तो नहीँ मगर,
तेरे लिए दुआ माँगना, अच्छा लगता है..
मेरे कितने पास कितने दूर है तू क्या पता मगर,
मुझे तुझे धड़कनो मेँ बसाना अच्छा लगता है..
तू कितना अपना कितना गैर है क्या पता मुझे ऐ अजनबी
मगर तेरा मुझसे रिश्ता पूछना अच्छा लगता है..
प्यार है या नफरत ये जानूँ कैसे, सामने झगड़ना तुझसे,
फिर तूझे ही मनाना मुझे अच्छा लगता है..
तेरे उजालो को देख खुश होना..
तेरे अंधेरोँ मेँ हाथ ना छोड़ना.. मुझे अच्छा लगता है...

Comments

Post a Comment