Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Love Shayari » Tu Nahi To Zindagi Mein - Love Shayari

Tu Nahi To Zindagi Mein - Love Shayari

तु नहीं तो जिन्दगी में क्या रह जाऐगा,
दूर तक तनहाईयों का सिलसिला रह जाऐगा,
हर कदम पे साथ चलना ऐ दोस्त,
वरना ये दोस्त तनहा रह जाऐगा..



Tu Nahi To Zindagi Mein KYa Reh Jayega,
Door Tak Tanhaiyo KA SIlsila Reh Jayega,
Har Kadam Pe Sath Chalna Ae Dost,
Warna Tera Ye Dost Tanha Reh Jayega.

Comments

  1. जो अपनी ही मस्तीमें चुर रहते है वही खुदासे खुदको जोड पाते है। खुदा वो जो शरीर मन बुध्धिको अपने बसमे रखता है और मस्ति वो है जीसमे सारा जह डूबके अपने आपको भूआके खुदामें रंग जाते है। खुशामत सिर्फ और सिर्फ खुदा को ही प्यारी है। शरीर मन बुध्धि तो साधन है उस खुदाका जो भगवद गीतामे भी भगवान श्री कृष्णने बताया मैने मेरी माया के द्वारा मरुभूमिपे जन्म लिया है जीसक नाम रुप है पर यह मेरा पता नहि है मेरा पता उन लोगोके पास है जीन्होने शरीर मन बुध्धि को अपने अंदर अपने परमात्माको समर्पित कर दिया हो। वैसे तो परमात्मा हर जगह है पर कहते है न जो आपके पास है आपकी वृतिओ को वशमे रखने वाला जीसका कब्जा है आपकी प्रकृती पर और तो और कर्म के अधिकारी आप बने और फलको देनेवाला वह है वह खुदा-अल्लाह परमेश्वर जीसको नाम रुपसे कोइ लेना देना नहि है क्योंकि जब नरसिंह महेता मुग्ध हो गये राधाजी और कृष्णजीकी राशलीला देखते देखते तो हाथमें पकडी हुइ मशाल उनका हाथ जला रहीथी और वह इतने तल्लीनथे उस राश लिलामे के उनको पताही नहि थाके वे कहा है और शरीर कहा तब राधाजीने देखाके महेताजीका हाथ जल रहा है तो श्री कृष्णजीको बताया पर वे बोले जलने दो हाथ मेरे पास बहोत पडे है पर ये आनंद जो वे ले रहे है वह उनका खुदका है जो सिधा मुजतक पहोंच रहा है जीसका मुल्य मै खुद हुँ जीसके लिये जन्म हुवा है जीसको प्राप्त करके मनुष्य मनुष्य योनिमे जन्मतो लेता है पर शरीर मन बुध्धिसे पर रहता है उसेहि खुदा कहते है जीसको खुशामत प्यारी है।

    ReplyDelete

Post a Comment