Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Hindi Shayari » Ajeeb Shaksh Tha - Urdu Shayari

Ajeeb Shaksh Tha - Urdu Shayari

अजीब शख्स था कैसा मिजाज़ रखता था,
साथ रह कर भी इख्तिलाफ रखता था,
मैं क्यों न दाद दूँ उसके फन की,
मेरे हर सवाल का पहले से जवाब रखता था,
वो तो रौशनियों का बसी था मगर,
मेरी अँधेरी नगरी का बड़ा ख्याल रखता था,
मोहब्बत तो थी उसे किसी और से शायद,
हमसे तो यूँ ही हसी मज़ाक रखता था,

Comments