Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Love Shayari » Ek Darad Chupa Ho Seene Mein - Love Shayari

Ek Darad Chupa Ho Seene Mein - Love Shayari

इक़ दर्द छुपा हो सीने में, तो मुस्कान अधूरी लगती है,
जाने क्यों बिन तेरे, मुझको हर शाम अधूरी लगती है,
कहनी है तुमसे दिल की जो, वो बात जरुरी लगती है,
तेरे बिन मेरी गज़लों में , हर बात अधूरी लगती है,
दिल भी तेरा हम भी तेरे, एक आस जरुरी है,
अब बिन तेरे मेरे दिल को, हर सांस अधूरी लगती है,
माना की जीने की खातिर, कुछ आन जरुरी लगती है,
जाने क्यों,"मन"को तेरे बिन, ये शान अधूरी लगती है,

Comments