Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Husband Wife » Husband Wife Jokes (Must Read) Very Funny

Husband Wife Jokes (Must Read) Very Funny

वो  मन्दिर  भी  जाता  है
और  मस्जिद  भी..
वो  गुरुद्वारे  भी  जाता  है
और  च‌र्च  भी.....
परेशान  पति  का  कोई
मजहब  नहीं  होता... !!
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥

अर्ज़ किया है ....
वो जहर देकर मारते तो
दुनिया की नज़र में आ जाते
अन्दाज़े कत्ल तो देखो
हमसे शादी ही कर ली ....

♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥

विवाह ..
वह खूब़सूरत जंगल है ..
जहां ....
"बहादूर शेरों" का शिकार..
'हिरणियां' करती हैं......

♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥

किसी ने मेरे से पूछा -
आप शादी से पहले क्या करते थे ??
मैंने कहा-
जो मेरा दिल करता था। 
♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥

आत्महत्याएं दो तरह की होती हैं -
पहली (तेज और आसान) :
गले में रस्सी डालो
और पंखे से लटक जाओ !
दूसरी (धीमी और दर्दनाक) :
गले में वरमाला डालो
और ज़िन्दगी भर लटके रहो !

♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥ ♥

"कह दो समुंदर से,
मुझे जरुरत नही उन लहरों की...
बस एक बीवी ही काफी है,
ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए...

Comments