Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Love Shayari » Kon Kehta Hai Kisi Ko - Love Shayari in Hindi

Kon Kehta Hai Kisi Ko - Love Shayari in Hindi

कौन कहता है किसी को लव नहीं होता।
कोई तो बतलाये ये कब कब नहीं होता।
देखते ही खींच लेती इक नजर दिल को ,
और थोड़ा भी किसी को शक नहीं होता।
रास आता ही नहीं इक पल जुदा होना ,
पर जुदा ना हो मिला ये लक नहीं होता।
बस ख्यालों में हमेशा गुम रहा करना ,
होश में भी होश फिर बेशक नहीं होता।
मिल गए तो जिंदगी ना मिले तो मौत सी ,
कौन है वो दिल कभी धक धक नहीं होता।
ये पहेली है अनोखी हल नहीं होती ,
सब हुआ जितना वही क्यों अब नहीं होता।

Comments

Post a Comment