Skip to main content

Featured

शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan

शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम। 
Home » Hindi Joke » Laloo Chale America - Funny SMS Joke

Laloo Chale America - Funny SMS Joke

संता बंता के चुटकुलों से ऊब गए हों
तो लीजिये
लालू ओबामा का चुटकुला:
ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बिहार आकर लालू से मिलीं और उन्हेँ अमरीका आने का इनविटेशन दिया |
लालू ने अमेरिका जाने से पहले अंग्रेजी की ट्रेनिंग ली |
ट्रेनर बोले- "जब आप अमेरिका जाकर ओबामा से मिलें तो उनसे हाथ मिलाएं और पूछें कि
हाऊ आर यू ?
मतलब, आप कैसे हैं |
इस पर ओबामा कहेंगे कि
आई एम फाइन,
.
"एंड यू" ?  इसका मतलब हुआ कि "मैं ठीक हूँ",
आप कैसे हैं |
आप जवाब दीजिएगा,
"मी टू"
मतलब कि "मैं भी"
इसके आगे की बातचीत ट्रांसलेटर संभाल लेंगे |"
लालू अमेरिका गए -
उन्होंने
हाऊ आर यू की जगह पूछ लिया,
.
हू आर यू ( आप कौन हैं ? )
यह सुनकर ओबामा थोड़े सकपकाए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए बोले:
.
आई एम मिशेल्स हसबैंड |( मैं मिशेल का पति हूं )
.
फिर लालू मुस्कुराते हुए बोले -
"मी टू"
और वहाँ सन्नाटा छा गया 

Comments