शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan
शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम।
खुदा जब खुद नाराज होते हैं ,तब यह सीख देना चाहते हैं
ReplyDeleteसावधान!मेरी शक्ति तेरे काले धन /भ्रष्टाचार /सुरक्षा
सब को देगा नष्ट -भ्रष्ट चूर्ण.
ईमानदारी -सरल जीवन उच्च विचार ,तू तो क़त्ल करते हो खुदा के नाम पर,
भगवान के नाम लेकर लूटते हो.aashram में अन्तःपुर सन्यासी के नाम आडम्बर सोना चाँदी सिंहासन
तब तो प्रलय होगा ही .जल थल वायु .
Ishq Mein Khawab Ka Khayal Kise;Na Lagi Aankh Jab Se Aankh Lagi!
ReplyDelete