Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » 2 Line Shayari » 100+ Collection of Two Line Shayari

100+ Collection of Two Line Shayari

100+ Collection of Two Line Shayari
बिना लिबास आए थे इस जहां में,
बस एक कफ़न की खातिर, इतना सफ़र करना पड़ा....!!!!

समय के एक तमाचे की देर है प्यारे,
मेरी फ़क़ीरी भी क्या, तेरी बादशाही भी क्या....!!!!

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से....!!!!

मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं....!!!!

नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता....!!!!

मोबाइल चलाना जिसे सिखा रहा हूँ मैं,
पहला शब्द लिखना उसने मुझे सिखाया था....!!!!

यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है,
दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा....!!!!

"तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे....!!!!

इसी लिए तो बच्चों पे नूर सा बरसता है,
शरारतें करते हैं, साजिशें तो नहीं करते....!!!!

महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला ...!!

युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!

दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'......

पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"

मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते..!!

ऐ बारिश जरा खुलकर बरस, ये क्या तमाशा है....!!
इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों से रोज होती है...!!!!

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है... ..

<< Previous                       Next >>

Comments

  1. मुझे बहुत प्यारी है,
    तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी...❤
    "चाहे वो दिल का दर्द हो, या.....आँखों का पानी....

    ReplyDelete
  2. Meri Nigah-E-Shauq Bhi Kuch Kam Nahi Magar,
    Phir Bhi Tera Shabab Tera Hi Shabab Hai.

    Shayari 2 Lines

    ReplyDelete
  3. Across the ocean, bridging with blue sky

    Between two lovers, Hearty in LOVE

    Souly meet to LOVE.

    💟

    Afar across the ocean,The sun brighten the wisdom

    As the moonlight shimmering the LOVE

    I want to be one, to love YOU

    To be with YOU, No one but ME
    ●●●●

    ReplyDelete
  4. उन्हें ये शिकायत है हमसे की हम हर चेहरे को देख कर मुस्कुराते है ना समझ है वो क्या जाने हमे हर चेहरे मे वो ही नज़र आते है

    ReplyDelete

Post a Comment