Skip to main content

Featured

शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan

शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम। 
Home » Rakhi » आज बहन नें

आज बहन नें

आज बहन नें बडे प्रेम से,
रंग-बिरंगा चौक बनाया,
इसके बाद चौक के ऊपर,
अपने भईया को बिठाया,
रंग-बिरंगी राखी बाँधी,
फिर सुंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुला खा कर,
भईया मन ही मन मुस्काया,
थाल सजा कर दीप जला कर,
भाई की आरती उतारी,
मन ही मन में कहती बहना,
भईया रखना लाज हमारी,
करना सदा बहन की रक्षा,
भईया तुमको समझाता है,
कच्चे धागों का ये बंधन,
रक्षाबंधन कहलाता है...
Happy Raksha Bandha ...

Comments