अपने हसीन होंठों को
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Status Shayari: इरशाद, Shayari in Hindi by Shayari+ App for you to share latest hindi shayari, romantic shayari, hindi shayari sms, हिंदी शायरी, romantic shayari, sad shayari in hindi.
विचार 1: असंभव शब्द सिर्फ बेवकूफों के शब्दकोष में पाया जाता है।
विचार 2: यदि आप 100 शेरो की एक सेना बनाते है जिसका सेनापति एक कुत्ता है तो युद्ध में सारे शेर, कुत्तों की मौत मारे जाएंगे। लेकिन यदि आप 100 कुत्तों की एक सेना बनाते है जिसका सेनापति एक शेर है तो सारे कुत्ते, युद्ध में शेर की तरह लड़ेंगे।
विचार 3: कोई व्यक्ति सिर्फ चाह कर नास्तिक नहीं बन सकता।
विचार 4: कोई व्यक्ति अपने अधिकारों से ज्यादा अपने हितों के लिए लडेगा।
विचार 5: एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है।
विचार 6: अनजानी राहो पर वीर ही आगे बड़ा करते है कायर तो परिचित राह पर ही तलवार चमकाते है।
विचार 7: एक सिंघासन महज मखमल से ढंकी एक बेंच है।
विचार 8: एक सच्चा आदमी किसी से नफरत नहीं करता। विचार 9: अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है।
विचार 10: जो अत्याचार पसंद नहीं करते, उनमे से कई ऐसे होते हैं जो अत्याचारी होते हैं।
विचार 11: सारे धर्म इंसानों द्वारा बनाये गए हैं।
विचार 12: एक सेना अपने पेट के बल पर आगे बढती है।
विचार 13: मौत कुछ भी नहीं है , लेकिन हार कर और लज्जित होकर जीना रोज़ मरने के बराबर है।
विचार 14: अगली दुनिया में हम सेनापतियों से ज्यादा चिकित्सकों को लोगों की जिंदगियों के लिए जवाब देना होगा।
विचार 15: किसी कार्य को खूबसूरती से करने के लिए मनुष्य को उसे स्वयं करना चाहिये। विचार 16: हज़ार छूरों की तुलना में चार विरोधी अखबारों से अधिक डरना चाहिए।
विचार 17: जितनी मुझे फ्रांस की ज़रुरत नहीं है उससे ज्यादा फ्रांस को मेरी ज़रुरत है।
विचार 18: जिसे जीत जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित होती है।
विचार 19: वो जो प्रशंसा करना जानता है, वह अपमानित करना भी जानता है।
विचार 20: इतिहास सहमती से किया गया झूठ का संग्रह है।
विचार 21: मैं कभी लोमड़ी बनता हूँ तो कभी शेर। शासन का पूरा रहस्य ये जानने में है कि कब क्या बनना है।
विचार 22: अब मैं आज्ञा का पालन नहीं कर सकता, मैंने आज्ञा देने का स्वाद चखा है,
Comments
Post a Comment