Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » 2 Line Shayari » Love & Life Two Line Shayari in Hindi

Love & Life Two Line Shayari in Hindi

Best Collection of Love & Life Two Line Shayari in Hindi

रुलाया ना कर हर बात पर ऐ जिंदगी,
जरूरी नही सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हों ।।

न जाने ऐसी भी क्या दिल्लगी थी तुमसे,
मैंने आखरी ख्वाहिश में भी तेरी मोहब्बत मांगी...

क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ?
मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो …।

ज्यादा लगाव ना रख मुझसे..
मेरे दुश्मन कहते हे मेरी उम्र छोटी हे,
डर मुझे अपनी मौत का नही तेरे अकेलेपन का है।

क्या थी मजबूरी तेरी, जो रस्ते बदल लिए तूने,
हर राज कह देने वाले क्यों इतनी सी बात छुपा ली...!

खुश तो वो रहते हैं जो "जिस्मों" से मोहब्बत करते है,
क्यूंकि,
रूह" से मोहब्बत करने वालों को अक्सर "तड़पते" ही देखा है...!!

ख्वाहिशें भले ही छोटी सी हो लेकिन,
उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी सा होना चाहिए ।

पाबंद-ऐ-वफा रहेंगे...पर कोई सफाई नहीं देंगे. ...
साये की तरह तेरे साथ होंगे....पर दिखायी नहीं देंगे।
मैं अगर चाहु भी तो शायद ना लिख सकूं उन लफ़्ज़ों को
जिन्हे पढ़ कर तुम समझ सको की मुझे तुम से कितनी मोहब्बत है

Comments