Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Love Shayari » यूँ ही कलम थामे - Ishq Ho Jaye

यूँ ही कलम थामे - Ishq Ho Jaye

यूँ ही कलम थामे - Ishq Ho Jaye
यूँ ही कलम थामे इश्क मुक्कमल हो जाए,
मैं लिखूँ उसे झील और वो कमल हो जाये,
हर्फ़ ढूँढने में मदद करेंगे बेसिहाब पन्ने,
मैं लिखूँ अंजुमन और वो ग़ज़ल हो जाये।

Comments

  1. अगर तुम उड़ नहीं सकते हो दौड़ो , दौड़ नहीं सकते तो चलो , चल नहीं सकते तो रैंगो पर आगे की तरफ बढ़ते चलो |

    ReplyDelete

Post a Comment