Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » 2 Line Shayari » Collection of Heart Touching Love Shayari in Two-Lines

Collection of Heart Touching Love Shayari in Two-Lines

Collection of Heart Touching Love Shayari in Two-Lines

दिल को छू लेने वाली शायरी दो-लाईनों में
Heart Touching Hindi Shayari in Two-Lines
लाकर तेरे करीब मुझे दूर कर दिया ,
तकदीर भी मेरे साथ इक चाल चल गई...!!!
पत्तों की तरह बिखेरता रहा जमाना मुझको,
एक शख्स ने समेटा और आग लगा दी..।
दुरिया खलती है मुझे इतने करीब रिश्तों में...
कि आ भी जाओ मेरे पास यु ना मोहब्बत दो मुझे किश्तो मे.
वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए !!
आँखें भिगोने लगी है अब तेरी बातें,
काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता....
मुझे क्या पता तुमसे हसीन कोई है या नही,
तुम्हारे सिवा कभी किसी को गौर से देखा ही नहीं।
Collection of Heart Touching Love Shayari in Two-Lines
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए...
हर कोई मोहब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी ज़िन्दगी के लिए..
जो एक गुलाब उसने दिया था मेरे हाथ में...
सूखा हुआ भी वो गुलाब पूरे गुलशन पे भारी था.....
ता उम्र बस एक यही सबक याद रखिये,
इश्क़ और इबादत में नियत साफ़ रखिये...!!
कहाँ तक आज़माओगी मुझे तुम ज़िन्दगी आख़िर,
सजा दो क़ब्र मेरी अब मुझे आराम करना है।
हद से बढ़ जाये ताल्लुक़ तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।
लौट आओ वो हिस्सा लेकर जो साथ ले गये तुम,
इस रिश्तें का अधूरापन अब अच्छा नहीं लगता।

Comments

  1. Ek Khat Mein Sahej Kar Zara Si Hansi Bheji Hai,
    Tumhein Kasam Hai Meri Jaan Ki Ise Apne Labon Pe Rakh Lena.

    Two Line Shayari

    ReplyDelete

Post a Comment