शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan
शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम।
टकरा पाये हमसे कोई , किसमें इतना दम है,
ReplyDeleteहिंदुस्तानी माँ का बेटा , जग में किससे कम है,
गीदङ भभकी से ङर जाये , वो भारत की संतान नहीं,
हम शेर हैं दुनिया के, शायद तुम्हें पहचान नहीं,
कान खोल कर सुन ले दुश्मन , चेहरे का खोल बदल कर रख देंगे,
जो बीता, इतिहास हुआ , अबके भूगोल बदल कर रख देंगे,
युद्ध अगर इस बार हुआ, तो युद्ध विराम नहीं होगा,
कश्मीर जहाँ है वहीँ रहेगा, पर पाकिस्तान नहीं होगा.
दिनेश मीणा परसरामपुरा 9694844043