Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Love Shayari » तू तो वादा करके - Heart Touching Shayari on Tera Wada

तू तो वादा करके - Heart Touching Shayari on Tera Wada

तू तो वादा करके - Heart Touching Hindi Shayari on Tera Wada
तू तो वादा करके भी मुकर जाती है,
  तेरी याद बड़ी भोली है चली आती है |
दिन तो जैसे तैसे गुजर ही जाता है,
  रात बेरहम, आती है सितम ढाती है|
एक आईने सा आसमान में टंगा चाँद,
  तस्वीर इसमें भी तेरी ही नजर आती है|
इठलाती शम्मा सा मुकद्दर तेरे हिस्से,
  परवाने सी किस्मत रोज मुझे जलाती है। 

Comments