Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Life Shayari » तेरी इस दुनिया में

तेरी इस दुनिया में

Man Complaining to God About Life - Hindi Shayari
तेरी इस दुनिया में ये मंज़र क्यों है,
कहीं ज़ख्म तो कहीं पीठ में खंजर क्यों है..
सुना है तू हर ज़र्रे में है रहता,
फिर ज़मीं पर कहीं मस्जिद तो कहीं मंदिर क्यों है..
जब रहने वाले दुनियां के हर बन्दे तेरे हैं,
फिर कोई किसी का दोस्त तो कोई दुश्मन क्यों है..
तू ही लिखता है हर किसी का मुक़द्दर,
फिर कोई बदनसीब तो कोई मुक़द्दर का सिक्कंदर क्यों है!!

Comments