Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Hindi Joke » हिन्दी चुटकले - Collection of Funny Jokes in Hindi

हिन्दी चुटकले - Collection of Funny Jokes in Hindi


अध्यापक: किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
 छात्र: परीक्षा कक्ष! अध्यापक: बेहोश!     


              
1 मुर्गी ने बत्तख् से शादी कर ली मुर्गा:हम मर गये थे क्या?
 मुर्गी:मै तो तुमसे ही शादी करना चाहती थीपर मम्मी पापा चाहते थे लड़का नेवी में हो.                        



सोचता हूँ कुछ दोस्तों पर मुकदमा कर दूँ...!इसी बहाने  तारीखों पर मुलाक़ात तो होगी....!!



मास्टर:दो में से दो गए कितने बचे ?
 सरदार:समझ में नहीं आयामास्टर जी मास्टर:बेटा समझो तुम्हारे पासदो रोटी हे,
तुमने वो दो रोटी खा ली बताओ तुम्हारे पास क्या बचा सरदार: सब्जी                        

सावन में लड़कियां मंदिर जाती हैं,
अच्छा वर मांगने के लिए,
पर शादी शुदा औरतें क्या करने जाती हैं?
हे भगवान क्या मांगा था और क्या दे दिया।


चाँदनी चौक का नज़ारा ना होता,
India Gate का सितारा ना होता,
आज कल की लड़किया fashion ना करती,
तो हर गली का लड़का आवारा ना होता.   

  कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
ताजा सूत्रों से मालूम हुआ है की, बाहुबली के पास जिओ का सिम था और उसने हॉटस्पॉट ऑन करने से मना  कर दिया था |  

       
 तीन दोस्त एक ऊंची ईमारत कीसौवीं मंजिल पर रहते थे।😁...
एक दिन बेचारे काम से घर लौटेतो लिफ्ट काम नहीं कर रही थी।..
दोस्तों ने सीढ़ियों से ऊपर जानेका फैसला किया...
पहली 50 मंजिलों तक एक दोस्त नेएक्शन फिल्म की स्टोरी सुनाईऔर समय कट गया। इसके बाद 99वींमंजिल तक दूसरे दोस्त ने एकरोमांटिक फिल्म की स्टोरी सुनाई...😳😳
...
लेकिन 100वीं मंजिल पर फ्लैट के बाहरतीसरे दोस्त ने सिर्फ एक लाइन सुनाईकि तीनों की आंख में आंसू आ गए...😆
.
.
.
उसने कहा....
.
.
.
.
.
.
.
मै फ्लैट की चाबी कार मेंही भूल आया हूं।


         
बायफ्रेंड :- "तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया ?? "
गर्लफ्रेंड :- " अरे बाबा ....! ....अभी तो सोकर उठी हूं , मम्मी ने कॉफी लाकर दी है , वही पी रही हूं !! " बायफ्रेंड :- " लेकिन आंटी तो बोल रही थीं कि तुमगोबर फेकने गई हो !! "


             
भगवान को पता था आदमी कुछ करे या न करे लेकिन दारू 🍻 और सिगरेट 🚬 जरुर पिएगा ....
.
.
इसलिए सारे अंग एक एक दिये परन्तु. फेफड़े और किडनी दो दो दी
 भगवान बडो दयालू है

             
पत्नी  : "घर क्यों नहीं आये अब तक?"
 पति : "जाम लगा है" पत्नी  : "ओह!! कब तक आओगे फिर?"
    पति : "अभी तो पहला ही लगा है"


           
jio के कारण बहुत से रिकॉर्ड टूट रहे हैं!!.
.
साला आज सामने से लड़की बोली-"तू फ़ोन काट, call मैं करती हूँ।।


                     
सच्चा दोस्त वही है जो.
.
.
.
.
.
.
Jio का sim.... दिलवा दे।बाकी सब मोह माया है.…                     
ये तो पक्का नया है


एक काना लड़का एक अंजली नाम के  लडकी से चुपके-चुपके बहुत प्यार करता था.
 एक दिन उसने अंजली  से कहा:- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ ।.
अंजली  बोली:- पर मैं तुमसे प्यार नहीं करती मैं तुमसे शादी भी नहीं कर सकती तुम बहुत गरीब हो, एक आंख से काने भी हो और मेरी जो इच्छा है इसे पूरा नहीं कर पाओगे ।.
लड़का बोला:- मैं कोशिश करूंगा तुम्हारी हर इच्छा पूरी करने कीपर अंजली  ने एक ना सुनी और वहां से चली गई ।.
.
 फिर कुछ साल बाद उस अंजली की शादी एक बिजनेसमैन से हो गई । उस  की हर इच्छा पूरी होती थी उसका पति बहुत बड़ी फैक्ट्री का मैनेजर था ।.
एक दिन फैक्ट्री में पार्टी थी तो उसमें अपनी पत्नी अंजली को भी लेकर गया और फिर उसने अपनी पत्नी अंजली  को अपने बॉस से मिलवाया ।.
उसकी पत्नी देख कर हैरान हो गई क्योंकि वह वही काना लड़का था जिसने उसे प्रपोज किया था ।.
फिर उसके पति ने अपने बॉस के बारे में बताया यही मेरे बॉस है और मेरे बॉस 5,000 करोड़ का टर्नओवर हर साल करते हैं ।.
फिर उस अंजली  के पति को उसके एक दोस्त ने बुला लिया ।और अंजली वहीं अपने पति के बास के सामने रुक गई ।.
अंजली  बोली:- आप वही हो ना जो मुझसे शादी करना चाहते थे ?
.
लड़का बोला:- हां मैं वही हूं ।.
फिर अंजली बोली:- मैंने बहुत बड़ी गलती की जो आप पर विश्वास नहीं किया आई एम सॉरी.
तो लड़का बोला:- कोई बात नहीं ।फिर अंजली  बोली:- आपने शादी की ?
.
 लड़के ने कहा:- नहीं अब मेरा कोई शादी करने का इरादा नहीं है.
   अब लड़की मन ही मन पछता रही थी.
*जानते हो वो अरबपति बिजनेसमैन लड़का आज किस नाम से जाना जाता है ..
.
.
 .
 *बाबा रामदेव*
.
और  उस  अंजली की याद मे उसने अपने प्रोडक्ट का नाम रखा
.
पतंजली (पट अंजली ).
अब हंसो मत .. मजाक वाली बात थोड़ी है । :o :p

Comments

Post a Comment