Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Diwali » दिवाली पर हिन्दी में शायरी सन्देश - Diwali Wishes and Shayari Collection

दिवाली पर हिन्दी में शायरी सन्देश - Diwali Wishes and Shayari Collection

दिवाली पर हिन्दी में शायरी सन्देश भेजें - Diwali Wishes & Messages in Hindi Shayari


पटाखा, फुलझड़ियों के साथ,
मस्ती से भरी हो दीवाली की रात,
प्यार भरा हो दिन ये सारे,
खुशियाँ रहे सदा साथ तुम्हारे।
शुभ दीपावली ..

इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं.
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी
आपके जीवन और दिल को भर दे !
दीपावली मुबारक हो आपको!

रात थी काली,
लाइफ थी खाली
सब कुछ बदला,
जब आई दिवाली!!!
“दिवाली की हार्दिक शुभ कामनाएं “

इस त्यौहार पर आपको
हजारो ख़ुशी हासिल हो
असत्य पर हमेशा सत्य की जीत हो
चाहे आप कहीं भी रहे
हमेशा अपनों का साथ हो..
दिपावली की शुभकामनाएं

पल  - पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीवाली पर हमारी यही शुभकामना।
दिवाली कि ढेर सारी शुभकामनाएँ …

दीप जलते जगमगाते रहे,
आप हमको हम आपको याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
“हैप्पी दिवाली”

एक दुआ मांगते है अपने रब से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पुरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से..
 शुभ दिवाली!



खुशियाँ हो ओवर फ्लो
मस्ती कभी न हो लो,
सुख-शांति-समृद्धि की हो बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार.

रात को जल्दी से नींद आ गई
सुबह उठे तो दिवाली आ गई..
सोचा भेजूँ आप को दिवाली एसएम्एस
देखा तो आप की मिसकॉल पहले ही आ गई
दिपावली की शुभकामनाएं

Comments