Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Life Shayari » मैं ज़िंदगी हूँ - Zindagi (Life) Shayari in Hindi

मैं ज़िंदगी हूँ - Zindagi (Life) Shayari in Hindi

Zindagi (Life) Shayari in Hindi
कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
  वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी..
फिर ढूँढा उसे इधर उधर.!
  वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी..
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
  वो सहला के मुझे सुला रही थी..
हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से.!
  मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी..
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया कमबख़्त तूने.?
  वो हँसी और बोली-
     "मैं ज़िंदगी हूँ पगली तुझे जीना सिखा रही थी।".

Comments