Skip to main content

Featured

शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan

शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम। 
Home » New Year Shayari » New Year Status, SMS in Hindi

New Year Status, SMS in Hindi


New Year Shayari/Messages in Hindi for WhatsApp, Facebook

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

 कुछ ख्वाहिशें दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..

 कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..

 कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..

 कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..

 कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..

 कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..

 कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।


साल के आखिर में चंद लाइने पुरे ग्रुप के लिए…..

जिंदगी से हर पल, एक मौज़ मिली,
कभी कभी नहीं, हर रोज मिली,

एक अच्छा दोस्त मांगा था,
जिन्दगी से,
पर मुझे तो यहाँ, पूरी विद्वानों की फौज मिली,

हमारा ग्रुप कोई वाशिंग पाउडर नहीं है, जो,
पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करे,

हमारा ग्रुप तो जीवन बीमा है,

"जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी"

मुझे नही पता, कि, मैं एक बेहतरीन ग्रुप मेंबर हूँ, या नही,
लेकिन मैं जिस ग्रुप में हूँ, उसके सारे मेंबर बहुत बेहतरीन हैं।


घी की जगह
स्मैक आ गई
दूध की जगह बियर
बताओ कैसे कहें दोस्तो
"Happy New Year"








कल की नई सुबह इतनी
  सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें
  पुरानी हो जाएं;
दे जाए इतनी खुशियां
  ये नव वर्ष आपको;
कि ख़ुशी भी आपके
  मुस्कुराहट की
 दीवानी हो जाएं ।..
आपको  और आपके परिवार को नव वर्ष की बहुत-बहुत
शुभकामनायें.

Comments