Skip to main content

Featured

शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan

शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम। 
Home » Election Slogans » मतदाता जागरूकता नारे हिन्दी में - Slogans on Voting Awareness

मतदाता जागरूकता नारे हिन्दी में - Slogans on Voting Awareness

मतदाता जागरूकता नारे हिन्दी में - Slogans on Voting Awareness

मतदाता जागरूकता नारे हिन्दी में -
Slogans on Voting Awareness


वोट देना सबका
कानूनी अधिकार है ।

वोटर लिस्ट में नाम लिखाऐं,
वोटर कार्ड सभी बनवाऐं ।

आपके वोट से आऐगा बदलाव,
समाज सुधरेगा, कम होगा तनाव ।

करे राष्ट्र का जो उत्थान,
करें उसी को हम मतदान ।

एक वोट से होती जीत-हार,
वोट न हो कोई बेकार ।

आपका वोट ही
आपकी आवाज है ।

लोकतंत्र का यह आधार,
वोट न कोई हो बेकार।

घर-घर अलख जगाएँगे,
मतदाता जागरूक बनाएँगे ।

18 वर्ष की उम्र कर ली पार,
मिला वोट का अब अधिकार ।

युवा हो तुम देश की शान,
जागो, उठो, करो मतदान ।

जन-जन की यही पुकार,
वोट डालो अबकी बार।

वोट डालने चलो रे साथी,
लोकतंत्र के बनो बाराती !

एक वोट से करो बदलाव
नेताजी के बदलो हाव-भाव !
सही उम्मीदवार का करो चुनाव,
बेईमानों को मत दो भाव !

आपका वोट है आपकी ताकत
लोकतंत्र की है ये लागत

सुबह सवेरे वोट दे आओ
वोटर ID संग ले जाओ !

Comments

  1. लड़की अपनी मम्मी को लेकर डॉक्टर के पास गई

    लड़की : मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) कराना है.

    डॉक्टर :कपड़े उतार कर पर्दे के .........Read More

    ReplyDelete

Post a Comment