Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Election Slogans » मतदाता जागरूकता नारे हिन्दी में - Slogans on Voting Awareness

मतदाता जागरूकता नारे हिन्दी में - Slogans on Voting Awareness

मतदाता जागरूकता नारे हिन्दी में - Slogans on Voting Awareness

मतदाता जागरूकता नारे हिन्दी में -
Slogans on Voting Awareness


वोट देना सबका
कानूनी अधिकार है ।

वोटर लिस्ट में नाम लिखाऐं,
वोटर कार्ड सभी बनवाऐं ।

आपके वोट से आऐगा बदलाव,
समाज सुधरेगा, कम होगा तनाव ।

करे राष्ट्र का जो उत्थान,
करें उसी को हम मतदान ।

एक वोट से होती जीत-हार,
वोट न हो कोई बेकार ।

आपका वोट ही
आपकी आवाज है ।

लोकतंत्र का यह आधार,
वोट न कोई हो बेकार।

घर-घर अलख जगाएँगे,
मतदाता जागरूक बनाएँगे ।

18 वर्ष की उम्र कर ली पार,
मिला वोट का अब अधिकार ।

युवा हो तुम देश की शान,
जागो, उठो, करो मतदान ।

जन-जन की यही पुकार,
वोट डालो अबकी बार।

वोट डालने चलो रे साथी,
लोकतंत्र के बनो बाराती !

एक वोट से करो बदलाव
नेताजी के बदलो हाव-भाव !
सही उम्मीदवार का करो चुनाव,
बेईमानों को मत दो भाव !

आपका वोट है आपकी ताकत
लोकतंत्र की है ये लागत

सुबह सवेरे वोट दे आओ
वोटर ID संग ले जाओ !

Comments

  1. लड़की अपनी मम्मी को लेकर डॉक्टर के पास गई

    लड़की : मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) कराना है.

    डॉक्टर :कपड़े उतार कर पर्दे के .........Read More

    ReplyDelete

Post a Comment