Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Good Morning » Say Good Morning with Hindi Shayari & Quotes

Say Good Morning with Hindi Shayari & Quotes

Say Good Morning with Hindi Shayari & Quotes

यदि हर कोई आप से खुश है
तो ये निश्चित है कि आपने जीवन
में बहुत से समझौते किये हैं...
और
यदि आप सबसे खुश हैं
तो ये निश्चित है कि आपने लोगों
की बहुत सी ग़लतियों
को नज़रअंदाज़ किया है।      
सुप्रभात
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय हो



दिया मिट्टी का है या सोने का,
यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि वो
अंधेरे में प्रकाश कितना देता है
यह महत्वपूर्ण है ........
उसी तरह मित्र गरीब है
या अमीर है ................
यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि वो
मुसीबत में आपका कितना
साथ देता है यह महत्वपूर्ण है..!!
सुप्रभात


"इच्छायें पूरी नही होती है
तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छायें पूरी होती है
तो लोभ बढ़ता है
इसलिए जीवन की हर तरह की परिस्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है ।"
सुप्रभात:   आपका दिन शुभ हो...


अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक
मूल्य भले ही न हो
किन
अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को
खरीदने की शक्ति रखता है
सुप्रभात् - आप का दिन शुभ हो ।



।। श्रीकृष्ण ।।
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवाय !!

श्री = निधि
कृष्ण = आकर्षण तत्व
गोविन्द = इन्द्रियों को वशीभुत करना गो-इन्द्रि, विन्द बन्द करना, वशीभूत
हरे = दुःखों का हरण करने वाले
मुरारे = समस्त बुराईयाँ- मुर (दैत्य)
हे नाथ = मैं सेवक आप स्वामी
नारायण = मैं जीव आप ईश्वर
वासु = प्राण
देवाय = रक्षक

अर्थात : “हे आकर्षक तत्व मेरे प्रभो, इन्द्रियों को वशीभूत करो, दुःखों का हरण करो, समस्त बुराईयों का बध करो, मैं सेवक हूँ आप स्वामी, मैं जीव हूं आप ब्रह्म, प्रभो ! मेरे प्राणों के आप रक्षक है......
 जय श्री कृष्णा



जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को
बाहर निकलने में हमारी मदद करती है,
कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते
पर आप अपनी आदते बदल सकते है
और निश्चित रूप से आपकी आदते
आपका भविष्य बदल देगी।