Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Hindi Joke » हिन्दी में चुटकुलों का खज़ाना - Collection of Funny Hindi Jokes

हिन्दी में चुटकुलों का खज़ाना - Collection of Funny Hindi Jokes

Collection of Hindi Funny Jokes

भारत में
बेरोजगारी का आलम ये है
की नाले से कचरा निकलते हुए
JCB मशीन को देखने के लिए भी
30-35 लोग खड़े हो जाते हैं।


एक युवक ने सिगरेट का पैकेट ख़रीदा !
चेतावनी लिखी थी – धूम्रपान नपुंसकता का कारण है !
वापिस दुकान पर गया “ये कौन सा पेकेट दे दिया साले ?
वो केन्सर वाला दे


संता जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पिटने के बाद संता ने जब पिटाई का कारण पूछा तो पत्नी बोली-
"पड़ोस वाले करतार सिंह का उसके ऑफिस की सेक्रेटरी से चक्कर चल रहा है।"
संता-  "तो मुझे क्यों पीट रही हो?"
पत्नी- "ताकि खौफ़ कायम रहे.।"

आज मैंने मॉ से पुछा : मॉ मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिये
क्या करुं ?
मॉ ने बडे प्यार से बोला: पत्थर ले और सबसे पहले ये
मोबाईल फोड़


 बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार
करती हूँ और उसके साथ भाग रही हूँ !
बाप - थैंक्स…. मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.
बेटी - मैं लैटर पढ़ रही हूँ …. जो
मम्मी रखकर गई हैं ….. !
पापा बेहोश ...

जज : तुमने दस साल से
अपनी बिवी  को  डराके,
धमकाके अपने कंट्रोल मे रखा ..
मुल्जिम : जज साहब .. वो ऐसी बात है कि ..
जज : सफाई नही बे ..
तरीका बता तरीका !!



पति - मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा हैं, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए कॉल लगाओ..
पत्नी - हाँ,लगाती हूँ, अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ..
पति - रहने दो, अब थोडा ठीक लग रहा हैं ।।।


मौलवी: "किसी को इस शादी से ऐतराज़ है ??
एक आवाज़ आई "हां मुझे है"
मौलवी - यार तुम चुप रहो,
तुम दूल्हे हो,
तुम्हे तो जिंदगी भर ऐतराज़ रहेगा...


बस मे कॉलेज की लड़कियाँ चढने से बस भर गयी।
और पप्पू नीचे रह गया...
कंडक्टर :- नो मोर...... नो मोर....
पप्पू :- साले मोरनी - मोरनी चढा ली,
और हम आये तो नो मोर !



पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV ख़रीदा हैं...
आप भी खरीद कर लाइये ना..??
पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..
वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?
पत्नी : ओह.. आप भी ना..
अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?

पति -


पत्नी - आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये...
पति - भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे...
तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है....
पत्नी (आंसू पोछते हुऐ) -
सच्ची.......आपके लिये खीर ले कर आती हू....
पति -


पत्नी सुबह-सुबह उठ कर मेकप कर रही थी।
पति - पगला गई हो क्या..?
पत्नी - चुप रहो, मुझे अपने फोन का लोक खोलना है
ये चेहरा पहचान कर ही खुलता है और ये मुझे पहचान नही रहा है।

पति -