Skip to main content

Featured

शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan

शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम। 
Home » Navratri New Year Shayari » चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष बधाई संदेश

चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष बधाई संदेश

चैत्र नवरात्र और हिंदू नववर्ष बधाई संदेश

आप सभी को माँ भगवती की उपासना के महापर्व,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ॥
मैं प्रार्थना करता हूँ कि,
माँ भगवती सभी को स्वस्थ और सुखी रखें....!!!!



हिन्दु नव वर्ष की मंगल शुभकामनाएँ
चैत्र नवरात्र
हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2074
की आपको और आपके परिवार जनो को
बहुत बहुत शुभ कामनाएँ..




रिद्धि दे, सिद्धि दे, वंश में वृद्धि दे,
ह्रदय में ज्ञान दे, चित्त में ध्यान दे,
अभय वरदान दे, दुःख को दूर कर,
सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे,
और निरोगी काया दे, मान-सम्मान दे,
सुख समृद्धि और ज्ञान दे, शान्ति दे,
शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें...
आप  को  नव वर्ष
विक्रम संवत 2074 के लिए
अग्रिम शुभकामनाएं।


आप सभी व आपके परिवार को
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
दुआ है कि माँ दुर्गा आप सब पर
असीम कृपा बनाए रखे
एवं यह नवरात्रे आपके जीवन में
सुख व समृद्धि लेकर आएं ।



ॐ माँ भगवती के आशीर्वादों से
पूरे परिवार में सुख हो, समृद्धि होवे,
उत्तम स्वास्थ्य हो, आचार-विचार में शुद्धि हो,
संस्कारों का सृजन हो,धन-धान्य में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
उन्नति के रास्ते प्रसस्त हों, पारिवारिक सद्भाव में बढ़ोत्तरी हो,
पारिवारिक जीवन खुशियों से ओतप्रोत हो,
जीवन माधुर्यरस से लबालब हो।
माता भगवती की कृपा बनी रहे।
माँ भगवती राह प्रसस्त्र करें। ॐ
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं



Comments