Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Hindi Joke » हिन्दी ताजा और नए चुटकुले

हिन्दी ताजा और नए चुटकुले


हिन्दी ताजा और नए चुटकुले... Fresh Hindi Jokes Collection


 एक विनती
शादीशुदा आदमी को अप्रेल   फूल न बनाएँ
..
..
क्योंकि उसे ससुराल वालों ने पहले ही बना दिया है।
::::::जनहित में जारी:::::
अखिल भारतीय ससुराल   पीड़ित दामाद संघ




कोई योगी जी को बताओ कि...
उन्हें पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया है,
अनिल कपूर की तरह 24 घंटे के लिए नहीं।
इतने तेज फैसले कौन लेता है यार...



उत्तरप्रदेश मे योगीजी हर दिन
कड़े कदम उठा रहे हैं
और
पंजाब .... अभी तक
सिद्धु कोमेडी शो करेगा या नहीं...
इसी बात पर अटका है



भारत में लोग परेशान रहते है कि
नेता चुनावी वादे पूरे नहीं करते।
यूपी में लोग परेशान है कि योगी जी कही
अपने चुनावी वादे पूरे न कर दे।



पेपर देते समय एक पंजाबीं बच्चा गुमसुम सा था ........
Madam: तुम confused क्यों हो ?
बच्चा : चुप रहा
Madam: क्या तुम पैन भूल गए ?
बच्चा फिर चुप रहा
Madam: क्या रोल नं भूल गए ?
बच्चा फिर चुपचाप रहा.
Madam: क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो ?
Punjabi Kid: ओये चोप्प कर जा माता !!
एत्थे मैं पर्चियाँ गल्त सब्जेक्ट दियाँ ले
आया ते तैनू पेन, पेंसिल दी अग्ग लग्गी ए...



लालू, केजरी और मोदी
बिना टिकट ट्रेन में पकङे गये।
कोट ने उन्हे सौसौ डंडे मारने की सजा सुनाई।।
मारने से पहले उन से आखिरी ईच्छा पुछा गया।।
लालू मुझे दो तकीया आगे और दो तकीया पीछे बाध के मारा जाये।।
करीब 40 डंडा पीटने के बाद तकीया फट गया और बाकी के डंडे उन्हे खाना पङा।।
अब केजरी की बारी आया।।
केजरी मुझे चार तकीया आगे और चार तकीया पीछे बाध के मारा जाये।।
करीब 6070 डंडा पीटने के बाद तकीया फट गया और बाकी के डंडे उन्हे भी खाना पङा।।
अब मोदी की बारी आया।।
मोदी बडा चालू निकला बोले
लालू को मेरे आगे केजरी को मेरे पिछे  बाध दो और फिर सौ क्या हजार डंडा मार लो।।
अकेले मत हॅसो सबको हॅसाओ आगे भेजो, मार्केट मे एकदम नया है।।। 



ग्वार फली ₹100 rs किलो…
.
.
.
सोचो.....,
.
.
.
पढी लिखी होती तो कितना भाव खाती।




काली मिर्च Rs1000 में एक किलो....
.
.
.
सोचो अगर गोरी होती तो
कितना भाव खाती…...




 हमने तो अब सोचना ही छोड़ दिया जब से विद्या बालन कहने लगी है की ……
.
.
.
.
“जहां सोच वहा शौचालय !”




आज राहुल  किसानों से 4 घंटे मिले.....
.
.
.
.
3 घंटे तो किसान उन्हे यह समझाते रहे कि गेहूँ का कोई पेड़ नहीं होता।




सोनिया बेहोश होते होते बची जब राहुल ने पुछा.....
.
.
.
.
.
मॉम, ये किसान खेती क्यों करते है..?
.
.
.
.
अनाज दुकान से क्यों नहीं खरीद लेते..!!




राहुल  को 2 घंटे सुनने के बाद सब किसानों ने 100100 रूपये इकट्ठे किये और
सोनिया को देते हुए बोले कि…
.
मैडम मुआवजा तो आपको भी मिलना चाहिये......
.
.
क्योंकि
.
.
.
.
“फसल” तो आपकी भी खराब हुई है..



राहुल किसान से....
आप के पास कितनी जमीन है
.
.
.
.
किसान:  हजूर, 15 बीघा...
.
.
राहुल: वो कितनी होती है?
.
.
किसान बहुत सोचने के बाद : आप के जीजा जी की जमीन के छोटे कोने जितनी।
.
.
.
.
राहुल: ओह्ह!!! तो आप क्या उगाते हैं.....?
.
.
.
.
किसान : कपास।
.
.
.
राहुल: वो क्या होता है?
.
.
.
किसान: जी जिससे आप का
कुर्ता बनता है......।
.
.
.
.
राहुल: तो आप कुर्ते की खेती करते है….
.
.
.
और, क्या है आप के पास?
.
.
.
किसान: जी, दो बैल हैं?
.
.
.
राहुल:गुड……
.
.
.
कितना दूध देते हैं?
..
.
.
.
किसान: आत्महत्या करवा कर ही मानेगा क्या??




राहुल ने अमेठी के किसानों से पूछा कि...
.
.
.
इतनी मोटी घास !!
.
.
क्या बाहर से बीज मगांया है ?
.
.
.
.
किसान   घास नहीं गन्ने की फसल है ।
.
.
..
राहुल  अच्छा ! गुड़  वाला  गन्ना
.
.
.
.
किसान  हाँ।
.
.
.
.
राहुल ..!!  अभी इसमें गुड़ लगना शुरु नहीं हुआ....??
कब तक लगेगा??
.
.
.
.
किसान  जब आप प्रधानमंत्री बनेंगे तब .....
हँसो नहीं.. नया है।
जल्दी forward करो...


Comments