Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Hindi Joke » मजेदार चुटकलों का खजाना

मजेदार चुटकलों का खजाना

इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है "हंसी"। यह भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले का खज़ाना लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे और आपकी सारी चिंता और थकान मिनटों में गायब हो जाऐगी । तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...

टू सीटर हेलीकाप्टर पंजाब के एक
गाँव में एक्सीडेंट के बाद गिर गया
गाँव के सारे पंजाबी पूरे मनोयोग से
राहत कार्य में लग गए।
और मलबे से सभी शवों को निकालने में सब बढ़ चढ़ कर हाथ बँटा रहे थे

मात्र 2 घंटे में 600 शव निकाल लिए गए

अंत में 2 घंटे बाद उच्च अधिकारी घटना स्थल पर आये तो उनको साला समझ में नहीं आ रहा था कि..

ऐसा कौन सा हेलीकाप्टर था जिसमें 600 लोग सवार थे

बाद में पता चला कि हेलीकाप्टर
कब्रिस्तान में गिरा था।
और पंजाबियों ने पुरा कब्रिस्तान खोद  दिया था

✨ बोलो ता रा रा रा ✨


पत्नी ने पति से पूछा

पत्नी :   अच्छा यह बताओ
             कि तुम मूर्ख हो या मैं ???

 पति :  (शान्त मन से) बियर का घूंट भरते हुए..
प्रिये यह बात तो सब लोग
जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र
बुद्धि की स्वामिनी हो
इसलिए यह कभी हो ही नहीं
सकता कि तुम किसी मूर्ख
व्यक्ति से शादी करो

भाई का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार
के लिए भेजा गया है.


पत्नी ने सुबह सुबह कहा....
आधा सर दुख रहा है!!!

पति ने गलती से बोल दिया...
जितना है, उतना ही तो दुखेगा!!

तब से पति का पूरा शरीर दुःख रहा है..!!!


लड़की ने
प्यार से लडके के
सीने पर अपना सर
रखा और बोली :

जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है....

लडका:  कुरकुरा नहीं ।
बीड़ी का बण्ड़ल  तोड़ दिया




आधे रात को घर मे घुसे चोर ने बैडरूम में मर्द को रस्सी से बांध दिया।
और चाकू दिखाकर औरत को सारे जेवरात निकालने को कहा ।

औरत बोली आप को जो चाहिए ले लो पर पहले उन्हें छोड़ दो।
क्योंकि वो पड़ोसन के पति हैं।
मेरे वाले आते ही होंगे।


Teacher:- राजीव गांधी का खेलों में ऐसा क्या योगदान था, जो उनके नाम पर 'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है?

Student:- राजीव गांधी जी ने   खेल-खेल में देश को एक ऐसा रत्न दिया, जिससे आज पूरा देश खेलता है,,


"आज के टाइम में सुखी वही है

जिसे लेटते ही 5 मिनट में नींद आ जाये,

और बैठते ही 2 मिनट में पेट साफ हो जाये

बाक़ी सब तो मोह माया है"।


मकान मालिक की चेतावनी,

बेटा पूरा साल तो तेरी बहुत बहनें आती है,

अगर रक्षा बंधन पर एक भी बहन नही आयी तो,
मकान खाली कर देना..


बगुले की चोंच में हीरा,
ऊंट के मुहं में जीरा।
बंदरों के पास कार,
गधों के हाथ में सरकार।...

कैसे-कैसे कारनामे हो रहे हैं,
और आप रजाई ओढ़ के सो रहे हैं।


आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:

               जब बीवी " नई " हो
                         या
                  बीवी " नहीं " हो


लापरवाह दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है,
.
.

कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।


लड़कियां भी अजीब होती हैं,
तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं और...

.
पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।


लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा प्यार मिल जाता है...
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे उतारी चप्पल नहीं मिलती।

कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....
.
.
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये तो भी जान निकल जाती है....।

जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
.
.
कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी  ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ?


अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली' आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब....
.
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।


समोसा आलू से: जब मैं फ्राई होता हूँ तो तुम्हें ढक कर गरम तेल से बचा लेता हूँ, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
आलू: जब लोग तुम्हें फ्राई होने के फौरन बाद खाते हैं तो मैं उनका मुँह जला देता हूँ, क्योंकि मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।
.

शिक्षा: इनकी प्रेम कहानी पर ना जायें;
समोसा ठंडा करके खायें।


अगर बसंती की मौसी,
ठाकुर को राखी बांधे तो
बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
.
अपना-अपना काम करो
कोई रिश्ता नहीं बनता;
क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे.


जरूरी नही है हर बात म. गांधी ने कही हो ।।।


अगर आपने अपनी शर्ट का
पहला बटन गलत लगाया है
तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे ।

- घनश्याम टेलर


अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।।।

।।।।।रोड का काम चल रहा हे।।।

-- भंवरलाल  ठेकेदार


 जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,

उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...
-महादेव मिस्त्री


तुम मुझे खून दो...

मैं तुम्हे ३ बजे तक
रिपोर्ट दूंगा...!!

- गुप्ता पैथोलॉजी'


यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा

  --नगरपालिका--


जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।
वाह! वाह!
वाह! वाह!
और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।

-- एडमीन

शेयर बाजार से मार खाया हुआ पति
बैठे बैठे अपनी मोटी पत्नी की तरफ़ ग़ौर से देख रहा था,
फिर मन ही मन में बोला..
अपने जीवन की सिर्फ यही एक
इन्वेस्टमेंट है जो देखते-देखते तीन गुना हुई हैI

जीवन मे इतनी सम्पती कमा कर क्या करोगे ?
आखिर मरने के बाद कुछ भी साथ नही जाता..
.
ऐसा बताने वाले महाराज एक कथा का दो लाख लेते है |


आज का ज्ञान:
अगर आप चाहते हैं कि
सब लोग आप को हमेशा अच्छा कहें,
तो... ...अपना नाम ही "अच्छा" रख लें!!

ज्ञान समाप्त


आज Olx पे ये एड देख के
आँखें भर आयीं...
For Sale: : :
शादी का शेरवानी सूट.!!
न्यू कन्डीशन.!!
सिर्फ एक बार वो भी गलती से पहना हुआ.!!


पिता - बेटा कल रात तुम पीकर कमरे मै गिर गये..

बेटा -क्‍या बताऊं पापा सब गलत संगत की वजह से हुआ..
6 दोस्त , 6 बियर और उनमें से 5 पिते नही थें..

अगर आपको ये चुटकुले पसंद आऐं तो कृपया आगे शेयर करें

Comments

Post a Comment