Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Desh Prem » सदा ही लहराता रहे

सदा ही लहराता रहे

सदा ही लहराता रहे - Happy Independence Day Shayari in Hindi

सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा
  सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा
गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर…..
  लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा
वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल ही क्या
  ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा
जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर
  उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा
इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की
  सोने की चिड़िया कहलाता है भारत देश हमारा

Comments