Skip to main content

Featured

शादी का सुंदर बंधन - Shadi Ka Sundar Bandhan

शादी है प्रेम का मधुर एहसास, दो दिलों का पावन विश्वास। सात फेरे, सात जनम का साथ, हर सुख-दुख में रहे हाथों में हाथ। मंगल गीतों की गूँजे धुन, खुशियों से भर जाए हर गली, आँगन। सम्मान, भरोसा, प्रेम हो गहरा, साथ निभाए हर मौसम में ठहरा। नवजीवन का सुंदर आरंभ, शादी है प्रेम का सच्चा संगम। 
Home » Janamashtami » कृष्णा जन्माष्टमी बधाई संदेश और शायरी

कृष्णा जन्माष्टमी बधाई संदेश और शायरी

कृष्णा जन्माष्टमी बधाई संदेश

जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एडवांस में भेजें ये बधाई संदेश। उम्मीद है की आप सबको से संदेश बहुद पसंद आऐेगे। कृपा करके कमैंट जरूर बताईऐ की आपको ये कैसे लगे।

तीज गई, राखी गई,
गई सावन की फुहार
लल्ला तेरे स्वागत में खडा,
ये सारा संसार
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन आपको न दोबारा मिलेगा।
हैप्पी जन्माष्टमी मेरे सब दोस्तों के लिए।।

कृष्णा जिसका नाम हैं,
गोकुल जिसका धाम हैं
ऐसे भगवन को हम सबका प्रणाम हैं
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये


Happy Janamashtami Wishes in Hindi

देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी


प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी.

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
हैप्पी जन्माष्टमी


श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें
हैप्पी जन्माष्टमी


जोर से बोलो!
कान्हा- कान्हा!!
सारे बोलो कान्हा कान्हा
मन से बोलो कान्हा कान्हा
राधे-राधे!
हैप्पी जन्माष्टमी!


Happy Janamashtami Wishes in Hindi

पवित्र पर्व आज का दिन हैं
लिया जनम हमारे कृष्णा ने
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं
जय किशन, जय किशन
जय घोष से विश्व धन्य हैं
जय श्री कृष्णा.. हैप्पी जन्माष्टमी

पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये


कान्हा की रासलीला
है बड़ी न्यारी,
 मुरली बजाये बड़ी प्यारी।
हैप्पी जन्माष्टमी


माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
हैप्पी जन्माष्टमी


कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से संसार,
मुबारक हो सब को जन्माष्टमी का त्योहार।


गोकुल में हैं जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया


Happy Janamashtami Wishes in Hindi

लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया


बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है।
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!


श्री कृष्णा जन्माष्टमी मंगलमय हो
ओम नमो भगवते वासुदेवाय
जय श्री राधे
जय श्री कृष्णा
हैप्पी जन्माष्ठमी


आप सभी को श्री कृष्ण जन्माण्टमी पर बहुत बहुत बधाई हो..

Comments

Post a Comment