Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Good Morning » गुड मार्निंग (Good Morning) स्टेटस शायरी (Shayari)

गुड मार्निंग (Good Morning) स्टेटस शायरी (Shayari)

सुबह-सुबह अपने दोस्तों को गुड मार्निंग (Good Morning) कहने के किए भेजे ये स्टेटस शायरी (Shayari) हिन्दी में

गुड मार्निंग (Good Morning) स्टेटस शायरी (Shayari)

पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।


गुड मार्निंग (Good Morning) स्टेटस शायरी (Shayari)

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का
इंतज़ार कर रहा है।



गुड मार्निंग (Good Morning) स्टेटस शायरी (Shayari)

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।



गुड मार्निंग (Good Morning) स्टेटस शायरी (Shayari)

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से
Good Morning कहना।



गुड मार्निंग (Good Morning) स्टेटस शायरी (Shayari)

हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।



Comments