Skip to main content

Featured

अपने हसीन होंठों को

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं...
Home » Maa » माँ मुझे बच्चा बना दो ना - Mujhe fir se baccha bna do

माँ मुझे बच्चा बना दो ना - Mujhe fir se baccha bna do

दुनिया की नजरें चुभती है मुझको
मां काला टीका लगा दो ना
बड़ी मुद्दत से मैं चैन से सोया नहीं हूं
 मां गोद में सुला दो ना
सारा जमाना हुआ है दुश्मन मेरा
मां आंचल में मुझको छुपा दो ना
जाने क्यों हो गया बड़ा मैं
फिर से बच्चा बना दो ना

#MotherLove #माँ

Comments