Search This Blog
Status Shayari: इरशाद, Shayari in Hindi by Shayari+ App for you to share latest hindi shayari, romantic shayari, hindi shayari sms, हिंदी शायरी, romantic shayari, sad shayari in hindi.
Featured
- Get link
- Other Apps
Chhath Puja Shayari Wishes - छठ पूजा शायरी संदेश
छठ पर क्यों की जाती है सूर्य की आराधना
छठ पूर्व में सूर्य की आराधना का बड़ा महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठी माता को सूर्य देवता की बहन माना जाता हैं। कहा जाता है कि छठ पर्व में सूर्य की उपासना करने से छठ माता प्रसन्न होती हैं और घर परिवार में सुख शांति तथा संपन्नता प्रदान करती हैं। विश्व प्रसिद्ध सूर्य देव की आराधना तथा संतान के सुखी जीवन की कामना के लिए समर्पित छठ पूजा हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होती है।
1. पहला दिन (नहाय-खाय): छठ पूजा का प्रारंभ कार्तिक शुक्ल चतुर्थी तिथि से होती है। व्रत रखने महिलाएं स्नान करने के बाद नए वस्त्र धारण करती हैं। शाम को शाकाहारी भोजन होती है।
2. दूसरा दिन (लोहंडा और खरना): लोहंडा और खरना छठ पूजा का दूसरा दिन होता है। कार्तिक शुक्ल पंचमी को महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को भोजन करती हैं। शाम को चाव व गुड़ से खीर बनाकर खाई जाती है।
3. तीसरे दिन (छठ पूजा, सन्ध्या अर्घ्य): छठ पूजा का मुख्य दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि होती है। इस दिन छठ पर्व का प्रसाद बनाया जाता है। अधिकांश स्थानों पर चावल के लड्डू बनाए जाते हैं। प्रसाद व फल बांस की टोकरी में सजाये जाते हैं। टोकरी की पूजा की जाती है। व्रत रखने वाली महिलाएं सूर्य को अर्ग देने और पूजा के लिए तालाब, नदी या घाट पर जाती हैं। स्नान कर डूबते सूर्य की पूजा की जाती है।
4. चौथे दिन (सूर्योदय अर्घ्य, पारण का दिन): सूर्योदय के समय भी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। पूजा के बाद प्रसाद बांट कर छठ पूजा संपन्न की जाती है। छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं के द्वारा शकरकंद, लौकी एवं गन्ने की खरीदी की जा रही है। वहीं पर्व को देखते हुए बाजार में इनकी आवक बढ़ गई है।
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाल हर दिन लायें खुशियाँ अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
छठ पूजा 2019 को हम सब करें वेलकम.
छठ का आज है पावन त्यौहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद.
साथ घोड़ो के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आयें आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहार.
छठ पूजा आयें बनके उजाला,
खुल जाएँ आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
धन, धन, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ,……,
चिड़िया बाग़ में जब चचाहती है,
गुलशन गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ माँ जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती है..
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार..
छठ पूजा आयें बनके उजाला,
खुल जाएँ आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
इस छठ पूजा में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार.
नदी किनारे आये जब सूरज की लाली ,
सब होते खड़े लिए हांथ में थाली ,
आग्रह देते सब सूर्य देव को ,
भोग लगते सब छठी मइया को ,
छठ का त्यौहार मुबारक हो सबको.
** HAPPY CHHATH PUJA ***
छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा.
सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ
देखी मैंने नयी नयी दुनिया,
देखी मैंने नयी नयी खुशियाँ,
दिवाली जब जाता दुःख तब होता है,
फिर आती है खुशियां हज़ार,
छठ पूजा खुशियां लती है बेशुमार
** छठ पूजा के बधाई संदेश ***
कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ 2020 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार,
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं..
Chhath Puja | Chhath Puja Wishes | छठ पूजा शायरी |
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए,
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएँ,
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं.
** Chhath Puja Wishes for Facebook and WhatsApp Status ***
खुशियों का त्यौहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान.
हैप्पी छठ पूजा
कोई दुःख न हो,
कोई गम न हो,
कोई आँख भी नम न हो,
कोई दिल किसी का तोड़े न,
कोई साथ किसी का छोड़े न,
बस प्यार का दरिया हो,
काश छठ पूजा ऐसा हो.
हो पूरा आपका हर सपना ,
दिल में न रहे बाकी कोई अभिलाशा ,
सच्चे दिल से ये कहते है ,
सूर्य देव से पार्थना यही करते है,
तेरी मनोकामना पूरी करे,
तेरी खली झोली को खुशियों से भर डाले,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए
** छठ पूजा के बधाई संदेश ***
** Chhath Puja Wishes for Facebook and WhatsApp Status ***
Popular Posts
Life Quotes in Hindi - Zindagi in one Line
- Get link
- Other Apps
Farewell Shayari - Hindi Shayari for Farewell & Retirement Day
- Get link
- Other Apps
Rajput Shaan - Rajput Shayari
- Get link
- Other Apps
शिक्षक दिवस पर शायरी और कविता का अनोखा संग्रह
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment